अम्बर अपनी कठिन डगर को खुद आसान बनाते है
माथे की हर शिकन को होठों की मुस्कान बनाते है।
हिम्मत,मुश्किल वक्त में हमको यही पाठ सिखलाती है।
उपहासों को कैसे जीवन का वरदान बनाते हैं ।।
अम्बर अपनी कठिन डगर को खुद आसान बनाते है
माथे की हर शिकन को होठों की मुस्कान बनाते है।
हिम्मत,मुश्किल वक्त में हमको यही पाठ सिखलाती है।
उपहासों को कैसे जीवन का वरदान बनाते हैं ।।