माँगूँ तुमसे ये भगवान, दे दो एक पति धनवान | सोने जैसा तन हो जिसका, मन हीरे की खान ||
शूरवीर सलमान खान सा हो उसका स्टाइल । शाहरुख़ जैसी फीलिंग हो और अक्षय-सी स्माइल | यूँ तो चलेगा आमिर ख़ान । दे दो एक पति धनवान ||
गृहकार्यों में इन्ट्रस्टेड हो वर्क करे जो हार्ड । और जेब में रहे हमेशा १०-२० क्रेडिट कार्ड ॥ हो अकाउन्ट में नादान | दे दो एक पति धनवान ||
आँखें नीची करके बोले, नहीं वो मुझसे ऐंठे । खड़ा कहूँ तो खड़ा रहे वो, बैठ कहूँ तो बैठे ॥
दे दे इतना सा सम्मान | दे दो एक पति धनवान ||
तारीफ करे और करता जाये, और करता ही जाये। ध्यान रहे मेरे सिवा कहीं और नजर न जाये | वरना ले लूँगी मैं जान | दे दो एक पति धनवान ||