एक छिड़कता जान तो दूजा दिल से उसे निभाता है
सच्चाई से भी सच्चा ये भाई बहिन का नाता है
भोला भाला निश्छल अद्भुत बंधन है इस बंधन में
कच्चे धागे से पक्के रिश्ते को बांधा जाता है
ये प्रेम अनूठा है सच्चा सच्चाई से
भाई का बहना से बहना का भाई से
गहरा गहराई से, ऊँचा ऊँचाई से
भाई का बहिना से बहिना का भाई से
बचपन साथ साथ घर दर साथ साथ
सुख-दुख, धूप छांव साथ ही बिताया है
रूठना मनाना हो या हंसना रुलाना हो ये
झगड़े में प्यार वाला रिश्ता समाया है
खट्टा, खट्टाई से मीठा है मिठाई से
भाई का बहिना से बहिना का भाई से
ये प्रेम अनूठा है सच्चा सच्चाई से
भाई का बहना से बहना का भाई से
एक दूसरे के लिए जान तक तज देंगे
सबसे बड़ा है यही शिक्षा का बंधन
बहनों को मान वाला,भाइयों के नेह वाला
अदभुत अनमोल रक्षा का बंधन
जहां धागे संग स्नेह बंधता है कलाई से
ये प्रेम अनूठा है सच्चा सच्चाई से
भाई का बहना से बहना का भाई से