पति नाम की इस बीमारी का उपचार जरूरी हैं। चौबीस घण्टे में पतियों पर एक फटकार जरूरी है ॥
समय-समय पर हड़काते रहना भी यार जरूरी है। चौबीस घण्टे में पतियों पर एक फटकार ज़रूरी है । घर में बैठी चन्द्रमुखी की नही प्रशंसा करते । और कोई कलमुँही यदि हँस दे ठण्डी आहें भरते || इसीलिए इनके सर पर, बेलन का वार ज़रूरी है। चौबीस घण्टे में पतियों पर एक फटकार ज़रूरी है ॥
हम बोलें तो इनके मुँह पर पल में ताले पड़ जाते । अगर पडोसन आ जाये तो घण्टो-घण्टो बतियाते || ऐसे बिगड़े पतियों पर पत्नी की मार जरूरी है। चौबीस घण्टे में पतियों पर एक फटकार ज़रूरी है ॥
यार दोस्त जब कहें लुटा दें सारा माल खजाना । और माँगते यदि हम कुछ तो मिलता सिर्फ बहाना || इनके सारे वेतन पर अपना अधिकार जरूरी है । चौबीस घण्टे में पतियों पर एक फटकार जरूरी है ॥