चाहे जो भी कहलो इनसे, कर ना पाये झगड़ा । इसके लिये जरूरी है हो अपना मायका तगड़ा || साले और ससुर का वो डर वाला प्यार जरूरी है। चौबीस घण्टे में पतियों पर एक फटकार जरूरी है ॥
उठो पत्नियों अब पतियों को राह पे लाना होगा । पत्नी शरणम् गच्छामि का मंत्र सिखाना होगा || पायल की झंकार के संग जूतम पैजार जरूरी है। चौबीस घण्टे में पतियों पर एक फटकार ज़रूरी है ॥